अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड—19 पर अपने प्रमुख सलाहकार और भारतीय मूल के अमेरिकी डा. विवेक मूर्ति को अगला सर्जन जनरल नियुक्त किया है।
हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है। मीडिया में आयी खबर में इसकी जानकारी दी गयी है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मूर्ति को ओबामा प्रशासन में भी यही भूमिका दी गई थी।
ट्रम्प प्रशासन के दौरान उन्हें अचानक पद से हटना पड़ा था। बाइडन के तीन सदस्यीय कोविड—19 सलाहकार बोर्ड में 43 साल के भारतीय मूल के डॉक्टर मूर्ति शामिल हैं।
इस निर्णय में शामिल रहने वाले एक व्यक्ति के हवाले से गुरूवार को वॉशिंगटन पोस्ट की खबरों में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व सर्जन जनरल विवेक एच मूर्ति को पुरानी भूमिका अदा करने के लिये कहा गया है। इस बारे में औपचारिक घोषणा जल्द ही की जायेगी। अमेरिका में सर्जन जनरल का कार्यकाल चार साल का होता है और वह सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामलों में सरकार का शीर्ष अधिकारी होता है। मौजूदा कार्यकाल में इस पद पर जेरोम एडम्स नियुक्त हैं। सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने 21 अप्रैल 2017 को उन्हें पदमुक्त कर दिया था। डॉक्टर्स फॉर अमेरिका के सह संस्थापक डॉक्टर मूर्ति ने कई अस्पतालों में काम किया है।
More Stories
अमेरिका साइबर अटैक: माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में भी पाए गए है खतरनाक सॉफ्टवेयर्स
निर्मला सीतारमण, फोर्ब्स की दुनिया की ताकतवर 100 महिलाओं की सूची में शामिल
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से ट्रंप को झटका, पेंसिल्वेनिया चुनाव परिणाम को लेकर अपील खारिज कि