National Talent Search Examination 2020 Date: नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिग {NCERT} ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2019-20 सत्र के स्टेज-2 की परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है | यह परीक्षा 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी | इसके पहले यह परीक्षा 10 मई 2020 को आयोजित की जाने वाली थी | परन्तु कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी |
ज्ञात हो कि एनटीएसई के स्टेज-2 की परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा ली जाती है। वहीं स्टेज-1 की परीक्षा संबंधित राज्य के एससीईआरटी द्वारा ली जाती है। इसकी जानकारी एनसीईआरटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है। बिहार स्टेट की बात करें तो यहां से एनटीएसई स्टेज-दो की परीक्षा में कुल 736 परीक्षार्थी शामिल होंगे | स्टेज-एक की परीक्षा एससीईआरटी द्वारा नवंबर में ली गयी थी | स्टेज -1 की परीक्षा में प्रदेश भर से 12 हजार 801 परीक्षार्थी शामिल हुए थे | जिसमें से 736 स्टूडेंट्स स्टेज -2 के लिए चयनित किये गए |
एनटीएसई में बिहार के 691 विद्यार्थियों का चयन होगा। बिहार का 691 का ही कोटा है। इसमें सामान्य के साथ आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछ़ड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग छात्र के लिए अलग-अलग कोटा है।
किस कैटेगरी में कितने छात्र होंगे चयनित
केटेगरी – चयन
सामान्य – 310
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग – 29
पिछड़ा वर्ग – 96
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 142
पिछड़ा वर्ग की महिला – 24
अनुसूचित जाति – 117
अनुसूचित जनजाति – 07
दिव्यांग – 11
More Stories
ITI Exam 2021: आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा आज से, पहले चरण में 13520 छात्र देंगे परीक्षा
भारतीय सेना में अधिकारी बनने का है मौका, वेबिनार से पाएं सभी सवालों के जवाब
किशोर बियाणी को जनवरी अंत तक फ्यूचर कारोबार के सामान्य होने की उम्मीद