भारत में पिछले 24 घंटे में 22,065 नए COVID-19 मामले दर्ज होने से संक्रमण के कुल मामले 99,06,165 354 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34,477 मरीज़ कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामले 99 लाख के पार पहुंच गए हैं. अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा एक करोड़ के स्तर को छू जाएगा. हालांकि, राहत की बात है कि देश में COVID से ठीक होने वालों की तादाद अच्छी खासी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 22,065 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए. पिछले पांच महीने में नए मामलों का यह सबसे कम आंकड़ा है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 99.06 लाख पहुंच गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में 354 मरीज़ों की मौत हुई है. देश में वायरस की वजह से अब 1.43 लाख मरीज़ों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 34,477 मरीज़ कोरोना को हराने में कामयाब रहे. देश में कोरोना से ठीक होने मरीज़ों की संख्या 94,22,636 हो गई है. रोजाना दर्ज होने वाले नए केस की तुलना में एक दिन में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या अधिक होने की वजह से एक्टिव केस की संख्या में अच्छी कमी आई है. देश में एक्टिव केस 3,39,820 रह गए हैं.
भारत समेत दुनिया भर के 191 देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक सात करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. करीब दो करोड़ 34 लाख एक्टिव केस हैं और चार करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी ने करीब एक साल में दुनिया भर में 16 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 65 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात ये है कि पिछले पांच महीनों में ये आंकड़ा सबसे कम है. पिछले दिन 354 लोगों की मौत हुई है. भारत के लिए राहत की बात ये है की अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होनेवालों की संख्या काफी ज्यादा है. इस समय भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.98% जबकि मृत्यु दर 1.45% है.
More Stories
ITI Exam 2021: आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा आज से, पहले चरण में 13520 छात्र देंगे परीक्षा
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल आज 12 बजे करेंगे लाइव, केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को संबोधित
भारतीय सेना में अधिकारी बनने का है मौका, वेबिनार से पाएं सभी सवालों के जवाब