किसानों के भारत बंद के बीच झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर आ रही है। धनबाद जिले के ईसीएल स्थित मुगमा क्षेत्र अंतर्गत खुदिया कोलियरी खदान में काम करने गए दो मजदूर लापता हो गए हैं। मुगमा गैलरी में पानी का स्टॉक था, जो अचानक फैल गया। इसकी चपेट में आकर मजदूर फंस गए। घटना सोमवार देर रात की है। लापता मजदूरों में एक पंप ऑपरेटर बसिया मांझी एवं उसका सहयोगी मानिक बाउरी है। हालांकि दो मजदूर खदान से निकलने में सफल रहे।
घटना की सूचना पाकर प्रबंधन के अधिकारी पहुंचे। मुगमा क्षेत्रीय रेस्क्यू टीम खदान में लापता मजदूरों की जानकारी प्राप्त कर रही है। ईसीएल हेड क्वार्टर से भी रेस्क्यू टीम पहुंच रही है। मुगमा गैलरी में मजदूरों का हालचाल जानने के लिए समीर टुडू एवं विकास भुईयां गए थे।
समीर टुडू एवं विकास को मामले का आभास हो गया। इस कारण वहां से भाग कर बाहर आए तथा प्रबंधन एवं अन्य मजदूरों को इसकी सूचना दी। हालांकि इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
More Stories
ITI Exam 2021: आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा आज से, पहले चरण में 13520 छात्र देंगे परीक्षा
भारतीय सेना में अधिकारी बनने का है मौका, वेबिनार से पाएं सभी सवालों के जवाब
किशोर बियाणी को जनवरी अंत तक फ्यूचर कारोबार के सामान्य होने की उम्मीद