कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय ने तीन भारतीय-अमेरिकी दंपतियों की ओर से दस लाख डॉलर का दान मिलने के बाद विश्वविद्यालय में जैन अध्ययन की एक पीठ की स्थापना की है। भगवान विमलनाथ एंडाउड चेयर इन जैन स्ट्डीज यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता बारबरा में जैन धर्म पर स्नातक कार्यक्रम विकसित किए जाएंगे और पढ़ाए जाएंगे।
विश्वविद्यालय ने बताया कि यहां जैन धर्म के सिद्धांत अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकतावाद के बारे में पढ़ाई कराई जाएगी तथा आधुनिक समाज में इनके क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाएगा। डॉ. मीरा और डॉ. जसवंत मोदी ने वर्द्धमान चेरिटेबल फाउंडेशन के जरिये दान दिया। रीता और डॉ. नरेंद्र पारसन ने नरेंद्र एंड रीता पारसन फैमिली ट्रस्ट और रक्षा तथा हर्षद शाह ने शाह फैमिली फाउंडेशन के जरिए दान दिया। तीनों दंपतियों ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘मानव जाति और सभी रूपों में जीवन की मदद करने तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका अहिंसा के सिद्धांत को बढ़ावा देना तथा सभी मतों के लोगों के प्रति सम्मान दिखाना है। जैन अध्ययन के लिए एक पीठ का समर्थन करना और उसकी स्थापना करना इस लक्ष्य की प्राप्ति का सबसे अच्छा तरीका है।’’
More Stories
ITI Exam 2021: आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा आज से, पहले चरण में 13520 छात्र देंगे परीक्षा
भारतीय सेना में अधिकारी बनने का है मौका, वेबिनार से पाएं सभी सवालों के जवाब
किशोर बियाणी को जनवरी अंत तक फ्यूचर कारोबार के सामान्य होने की उम्मीद