आज के समय आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल है,
अगर आप एटीएम (ATM) कार्ड की तरह नया आधार पीवीसी कार्ड बनवाना चाहते हैं, जी हां.. अब यह बिल्कुल ATM कार्ड के जैसा होगा और आपको अलग से लैमिनेट कराने की भी जरूरत नहीं होगी |
सिर्फ 50 रुपये में एटीएम वाला आधार
UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि Aadhar Card को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है, यह कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा | साथ ही इसके लिए जो शुल्क रखा गया है वह जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं है।
ऐसे पा सकते हैं नया Aadhaar PVC Card
• नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
• यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें |
• इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी डालें।
• इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें |
• अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
• इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
• इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
• पेमेंट करने के बाद आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा |
More Stories
ITI Exam 2021: आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा आज से, पहले चरण में 13520 छात्र देंगे परीक्षा
भारतीय सेना में अधिकारी बनने का है मौका, वेबिनार से पाएं सभी सवालों के जवाब
किशोर बियाणी को जनवरी अंत तक फ्यूचर कारोबार के सामान्य होने की उम्मीद