रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) के तहत आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से तीन चरणों में एक मेगा भर्ती अभियान आयोजन किया जा रहा है, रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का पहला चरण CEN 03/2019 (Ministerial & Isolated Category) आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से शुरू है, जो 18 दिसंबर तक होगा.
भारतीय रेलवे अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (Railway Recruitment Boards) यानी RRB के माध्यम से बंपर पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से तीन चरणों में एक मेगा भर्ती अभियान आयोजन किया जा रहा है, इस भर्ती के माध्यम से 1.4 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड 2019 के तहत देश के विभिन्न शहरों में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे.
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का पहला चरण CEN 03/2019 (Ministerial & Isolated Category) आज यानी 15 दिसंबर, 2020 से शुरू है, जो 18 दिसंबर तक होगा. पहले चरण में स्टेनो, टीचर, ट्रांसलेटर आदि के कुल 1663 पदों के लिए 1.03 लाख उम्मीदवार परीक्षा के पात्र हैं. इसके बाद 28 दिसंबर से CEN 01/2019 (NTPC) भर्ती की परीक्षाएं होंगी जो मार्च, 2021 तक जारी रहेंगी. वहीं, तीसरे चरण में CEN नंबर RRC- 01/2019 (लेवल -1) के लिए परीक्षा अप्रैल 2020 से जून 2021 तक आयोजित होगी.
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स