ओडिशा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग {OSSSC} ने नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट & रेडियोग्राफर के पदों भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों पर अपने रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं. इन भर्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन 28 दिसंबर 2020 को ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जारी किया गया है. कैंडिडेट्स इसे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें |
आयोग ने इन भर्तियों से संबंधित 5 नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कुल मिलाकर करीब 1300 पदों की वैकेंसी है. इनमें नर्सिंग ऑफिसर के 266 पद, रेडियोग्राफर के (256+265) 521 पद, फार्मासिस्ट के (246+255) 501 पद शामिल हैं |
OSSSC Recruitment 2020- की महत्वपूर्ण तारीखें
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ करने की तिथि – 07 जनवरी 2021
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 30 जनवरी 2021
• ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 07 जनवरी 2021
• ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 30 जनवरी 2021
• ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की तिथि – 07 जनवरी से 06 फरवरी 2021
शैक्षिक योग्यता:
• फार्मासिस्ट के लिए : साइंस विषय के साथ 12वीं कक्षा पास हो तथा फार्मेसी में डिप्लोमा भी हो.
• रेडियोग्राफर के लिए : साइंस विषय के साथ 12वीं पास और DMRT/ BMRT/ Masters (Medical Radiation Technology) में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा : इन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल से कम और अधिकतम आयु सीमा 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा ओड़िसा सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
आवेदन शुल्क: सभी पदों के लिए अप्लाई करने केलिए कैंडिडेट्स को निम्न प्रकार से शुल्क देना है.
• सामान्य और अन्य के लिए : 100 /- रूपये
• एससी/एसटी के लिए: कोई शुल्क नहीं
नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना है.
वेतनमान
रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट – 25500 से 81100/- रूपये तक
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स