नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2021 का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया। जीपैट 2021 और सीमैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू हो गया है।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए 22 जनवरी, 2021 तक का समय दिया गया है। आवेदन शुल्क 23 जनवरी 2021 रात 11:50 तक जमा करा सकते हैं। छात्र अधिक जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 25 से 30 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं। परीक्षा 22 और 27 फरवरी 2021 को आयोजित होगी। सामान्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क दो हजार रुपये, महिला के लिए एक हजार रुपये, सामान्य ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी कैटोगरी के छात्रों को आवेदन शुल्क एक हजार रुपये देने होंगे।
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स