सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान टीएनबी कॉलेजिएट इंटर विद्यालय केंद्र पर एक छात्रा मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो लेते पकड़ी गयी। परीक्षा के घंटे भर बाद वीक्षक की नजर जैसे ही छात्रा पर गयी तो पाया कि वो मोबाइल से फोटो ले रही है। वीक्षक ने फौरन उसका मोबाइल छीना और केंद्राधीक्षक को इसकी सूचना दी। इस दौरान छात्रा की कॉपी और प्रश्नपत्र छीन कर निष्कासित कर दिया गया। इस बीच थाने को इसकी सूचना देने की बात आयी तो मौके से छात्रा फरार हो गयी। महिला पर्यवेक्षिका स्वाति प्रिया ने कहा कि उसका मोबाइल और कॉपी को सीज करके जमा कर दिया गया है।
थाने को जब तक इसकी सूचना दी गयी। तब तक छात्रा फरार हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रवेश करते हुए छात्र-छात्राओं को निर्देश दिया जा चुका था। मगर छात्रा चुराकर मोबाइल रखी हुई थी। केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि वीक्षक की उस छात्रा की गतिविधि संदेहास्पद लगी तो उस पर लगातार नजर बनाए हुए थे। जैसे ही उसने मोबाइल निकालकर प्रश्नपत्र की तस्वीर निकालनी चाही की उसे पकड़ लिया गया। वरना प्रश्नपत्र वायरल होने की संभावना बनी हुई थी।
इस दौरान यह भी सवाल उठता है कि मुख्य गेट पर छात्र-छात्राओं की सही से जांच नहीं होने की वजह से छात्रा मोबाइल लेकर केंद्र के अंदर प्रवेश कर गयी।
7636 छात्र रहे उपस्थित
सिपाही भर्ती परीक्षा के 30 केंद्रों पर 9864 छात्रों की परीक्षा होनी थी। इसमें 7636 छात्र उपस्थित थे। जबकि 2228 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं एक छात्रा को निष्कासित कर दिया गया।
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स