राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों से ही शुल्क लिया जाएगा। शासन ने ऐसे विवि की सूची जारी कर दी है, जो निशुल्क सत्यापन कर रहे हैं। वहीं अन्य विवि के सत्यापन शुल्क की सूची भी जारी की है।
अभ्यर्थियों से इन विवि के नाम डिमांड ड्राफ्ट लिया जाएगा। इलाहाबाद विवि, राजर्षि टण्डन मुक्त विवि, नेहरू ग्राम भारती विवि, प्रयागराज, सैम हिंगिसबॉटम विवि 500-500 रुपये और छत्रपति शाहूजी महाराज विवि-कानपुर ने 300 रुपये शुल्क ले रहे हैं । लखनऊ विवि, काशी हिन्दु विवि, काशी विद्यापीठ, डा सम्पूर्णानंद विवि, वीर बहादुर सिंह विवि जौनपुर, रूहेलखण्ड विवि, दयालबाग इंस्टीट्यूट, जीएलए विवि मथुरा, चौ चरण सिंह विवि मेरठ, डा राम मनोहर लोहिया अवध विवि-फैजाबाद आदि निशुल्क सत्यापन कर रहे हैं।
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स