31 दिसंबर को आयोजित आईबीपीएस ऑफिसर स्केल- I भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है जबकि आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट या क्लर्क के पदों के लिए 02 जनवरी और 04 को आयोजित परीक्षा का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है. आइये जानें आईबीपीएस ऑफिसर स्केल- I मुख्य परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड अपडेट
आईबीपीएस ऑफिसर स्केल- I प्रीलिम्स रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक करने का लिंक 30 जनवरी 2021 तक ऐक्टिव रहेगा. प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स अपने IBPS RRB Prelims Score Card 30 जनवरी के पहले कभी भी चेक कर सकते हैं. इसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ़ बर्थ की जरूरत होगी|
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस ऑफिसर स्केल- I के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. आईबीपीएस ऑफिसर स्केल- I के पदों लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 11 जनवरी को और स्कोर कार्ड 13 जनवरी 2021 को जारी किया गया. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने IBPS RRB Officer Scale-I Prelims 2020 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.inपर विजिट कर चेक कर सकते हैं|
जो कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा का कट-ऑफ़ स्कोर एचीव करेंगें, वे ही इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. IBPS ऑफिसर्स स्केल के लिए होने वाले इंटरव्यू राउंड पूरा होने तक ऑनलाइन मेंस एक्साम के मार्क्स जारी नहीं किये जायेंगे. IBPS ऑफिसर्स स्केल के पदों के लिए इंटरव्यू 100 नंबर को होगा. फाइनल सेलेक्शन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर होगा|
विदित है कि ऑफिसर स्केल- I भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 31 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी, जबकि लिपिक या कार्यालय सहायक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 02 और 04 जनवरी 2021 को आयोजित की गई है. आईबीपीएस लिपिक भर्ती के लिए रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. आईबीपीएस ऑफिसर स्केल- I प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई हुए कैंडिडेट्स को अब 30 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. आईबीपीएस ऑफिसर स्केल- I मुख्य परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किए जा सकते हैं|
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स