केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पूर्व में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर अगले साल फरवरी तक परीक्षाएं कराने से इनकार किया था|
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शनिवार को कहा था कि कक्षा दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को होगा. उन्होंने ट्वीट कर इन्फॉर्म किया था कि ‘ वर्ष 2021 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इसकी घोषणा मैं 31 दिसंबर को करूंगा|
10th, 12th board exam – इस सप्ताह की शुरुआत में निशंक ने कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों के मद्देनजर दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फरवरी तक आयोजित किए जाने से इनकार किया था|
प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो जाती हैं
वैसे आम तौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो जाती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में होती हैं. रमेश पोखरियाल निशंक ने गत मंगलवार को कहा था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले वर्ष फरवरी तक नहीं होंगी और फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जाएंगी, इस पर विचार विमर्श कर जल्द जानकारी दी जाएगी|
फरवरी के बाद
बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए निशंक ने कहा था कि जनवरी-फरवरी माह तक बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं होगा. फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर विभिन्न पक्षकार विचार विमर्श करेंगे और आगे सूचना दी जाएगी|
गोवा board अप्रैल-मई 10वीं, 12वीं के परीक्षाएं
गोवा में उच्च माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (एचएसएससी) और माध्यमिक स्कूल प्रमाण पत्र (एसएससी) की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2021 में आयोजित की जाएंगी. गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. बोर्ड अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने अगले साल अप्रैल और मई में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|
उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा एक अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.
-जबकि लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएगी.
-12वीं कक्षा के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा पांच अप्रैल से 30 अप्रैल तक और लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई तक होगी.
-विषयवार समय-सारिणी 15 जनवरी, 2021 तक जारी कर दिया जाएगा.
बंगाल बोर्ड 10वीं और 12वीं
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी.
-कक्षा 10 (माध्यमिक) की परीक्षा पहले होगी और 12वीं (उच्च माध्यमिक) की परीक्षाएं उसके बाद होंगी.
-परीक्षाएं आम तौर पर प्रत्येक वर्ष फरवरी और मार्च में होती हैं|
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स