2 नवंबर को असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था और शनिवार को तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था
सोमवार शाम को असम में 86 साल के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन हो गया! असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ये जानकारी दी.
गौहाटी मेडिकल कॉलेज में शाम करीब 5:34 बजे तरुण गोगोई का निधन हुआ 86 साल के गोगोई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. डॉक्टरों ने सोमवार सुबह जानकारी दी थी कि गोगोई की हालत बेहद नाजुक है.
उनकी हालत काफी नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर थे। गोगोई के अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था। हालांकि उनके दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे थे, आंखें चल रही थीं और पेसमेकर लगाए जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा थी! गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डायलिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया था। उनकी ऐसी हालत नहीं थी कि डायलिसिस दोबारा किया जाए। तरुण गोगोई की देखभाल 9 डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी
पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने तरुण गोगोई को दी श्रद्धांजलि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि गोगोई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. ट्विटर पर भी राष्ट्रपति ने कहा असम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. देश ने समर्द्ध राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव वाले एक अनुभवी नेता को खो दिया है
तीन बार रहे असम के सीएम (CM)
86 साल के तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसके अलावा वह 6 बार लोकसभा सांसद भी रहे थे. तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई वर्तमान में कांग्रेस सांसद हैं. 25 अगस्त को तरुण गोगोई कोरोना संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
More Stories
REET 2021: रीट के लिए 16.5 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन, परीक्षा 25 अप्रैल
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के मदरसों में अब SCERT और NCERT सिलेबस से पढ़ाई होगी
SBI CBO 2020: जारी हुआ एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट, जानें इंटरव्यू की बहुत खास डिटेल्स